शिवगंगा विद्या मंदिर में हुई सरस्वती पूजा

फाफामऊ।
शांतिपुरम फफामऊ स्थित शिव गंगा विद्या मंदिर  के परिसर में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, साथ ही विद्यालय के संस्थापक प्रो. शिव सागर ओझा की जयंती भी मनाई गई।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक ओझा (IPS)  रहे एवं विशिष्ट अतिथि चंद्रभान सिंह (असिस्टेंट कमांडेंट CRPF) रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने प्रो. ओझा के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और अभिभावकों को बच्चों में अच्छे संस्कारों के समावेश हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि  चंद्रभान सिंह ने राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रो. ओझा के समर्पण को याद करते हुए उन्हें शिक्षा का भगीरथ कहा और विद्यालय परिवार के समर्पण की सराहना की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जिसका वहां मौजूद दर्शकों ने आनंद लिया और भूरी भूरी प्रशंसा की अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य आर. पी. पाण्डेय ने किया और उपप्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी ने विद्यालय की उपलब्धियों का विशद उल्लेख किया। धर्मकांत शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment