प्रतापगढ़। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को विद्यालयो के वार्षिकोत्सव मे शिक्षा की सामाजिक उपादेयता को गुणवत्तापरक मजबूती देने का आहवान किया। सांगीपुर क्षेत्र के नसीरपुर स्थित लाल सुरेन्द्र सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे हुये वार्षिकोत्सव का श्री तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते उन्होने कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है। साक्षर इकाई ही नये भारत के निर्माण की परिकल्पना का साकार कर सकती है। कार्यक्रम का संयोजन लाल उदय सिंह ने किया। संस्थापक लाल सुरेंद्र सिंह ने आभार जताया। इसके बाद प्रमोद तिवारी ने दौलतपुर स्थित लाल बसंत सिंह इण्टरमीडिएट कालेज के वार्षिकोत्सव मे बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। यहां श्री तिवारी ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री तिवारी ने यहां भी उत्तम शिक्षा प्रणाली को देश की आवश्यकता ठहराते हुए कहा कि विधायक मोना के प्रयास से रामपुरखास के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों मे हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। छात्र छात्राओ ने लोकगीत, बसंतगीत व नाट्य मंचन आदि से वार्षिकोत्सव की समां बांधी। कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य लालकृष्ण प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक लाल अजय प्रताप सिंह व संचालन लाल सुनील प्रताप सिंह व आभार प्रदर्शन लाल विनोद प्रताप सिंह एडवोकेट ने किया। इसके पूर्व श्री तिवारी ने नगर मे प्रमुख व्यवसाई सांई प्रतिष्ठान पर नगरवासियों से भेंट कर टाउन एरिया के विकास एवं समस्याओं को लेकर जानकारियां हासिल की। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रमुख सुरेंद्र सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, प्रदीप मिश्र, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, अवधेश सिंह, छोटेलाल सरोज, दिनेश मिश्र, भूपेंद्र सिंह, सुधीर तिवारी, डा. अंजनी कौशल, इबादुर्रहमान, सदाशिव जायसवाल, पप्पू जायसवाल, मुरलीधर तिवारी, पप्पू तिवारी, दयाराम वर्मा, आईपी मिश्र, राहुल सिंह, पवन शुक्ल आदि रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...