प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के तत्वाधान में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य की वृहत बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई इस अवसर पर बैठक के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने का सबसे बड़ा श्रेय शिक्षकों का रहा है और उनके आशीर्वाद से ही डबल इंजन की सरकार देश में प्रदेश में सर्वाधिक विकास कर रही है उन्होंने आगे कहा कि हमें पूरा विश्वास है आगामी इलाहाबाद झांसी खंड एमएलसी के चुनाव में प्रयागराज के शिक्षक ही भारतीय जनता पार्टी का कमल खिला कर जीत तय कर देंगे और कहा कि शिक्षा और शिक्षकों के सर्वागीण विकास में भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि शिक्षक सिर्फ मात्र एक टीचर नहीं बल्कि राष्ट्र का निर्माता है और शिक्षक के द्वारा ही पूरे समाज और देश की दिशा तय होती है
इस अवसर पर एमएलसी उमेश द्विवेदी,डॉ रमा सिंह , डॉक्टर शैलेश पांडे, पंकज तिवारी, आदि शिक्षकों ने अपना मार्गदर्शन दिया
*मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के समक्ष शिक्षक नेता विश्वनाथ प्रताप सिंह, चेतनारायण गुट एवं पंकज तिवारी गुट के समस्त शिक्षक पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए* और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को जिताने का संकल्प लिया
और शिक्षकों ने अपनी बात को रखा जिसे पूरा करने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आश्वासन दिया
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी प्रधानाचार्य प्रबंधक और शिक्षकों का अभिनंदन किया और भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी में आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर शुक्ला ने किया,
बैठक में प्रमुख रूप से एमएलसी केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, एमएलसी उमेश द्विवेदी,विधायक गुरुप्रसाद मौर्य, मेयर अभिलाषा गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ,कमलेश कुमार , प्रमोद मोदी, अखिलेश सिंह, राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी ,राजू पाठक गिरजेश मिश्रा मंजूषा सिंह, बृजेश गुप्ता चंद्रशेखर मिश्रा, नीरज दिक्षित, भानु तिवारी,एवं प्रयागराज महानगर के कई विद्यालय के प्रबंधक प्रधानाचार्य शिक्षक गण उपस्थित रहे