शिक्षक राष्ट्र निर्माण की नींव है -महापौर

राष्ट्र  के निर्माण में शिक्षक की सबसे बड़ी भूमिका -डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर
====================
प्रयागराज ।
भारतीय जनता पार्टी भारद्वाज मंडल के तत्वाधान में भाजपा सिविल लाइन कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया
  इस अवसर पर भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जन्म जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की सबसे बड़ी भूमिका होती है क्योंकि शिक्षा के बगैर कोई भी देश उन्नति नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि जिस देश में अशिक्षा का वातावरण है वह देश आज काफी पीछे है उन्होंने कहा कि एक शिक्षक की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि अपने छात्रों को सही मार्गदर्शन करें जिससे समाज और राष्ट्र का उत्थान हो सके इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा  और यही कारण था उन्होंने अपना जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के लिए देशवासियों को कहा था उन्होंने राष्ट्र विकास के लिए शिक्षा के क्षेत्र में बल दिया और देश के नौजवानों के प्रेरणा स्रोत रहे और आगे कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की नींव होता है और जिस देश की नीवं मजबूत होती है वह देश मजबूती के साथ खड़ा रहता है
  मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट ने शिक्षकों में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, नीरज दीक्षित,  रविकरन सिंह , योगेश मिश्रा  ,राम भरोसे वर्मा , रविन्द्र प्रताप , गया प्रसाद , मंजूषा सिंह आशीष द्विवेदी, रोहित जायसवाल , आदि शिक्षकों को अंग वस्त्रम पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
      कार्यक्रम का
     संचालन विजय श्रीवास्तव ने किया
  इस अवसर पर  शशि वार्ष्णेय,वरुण केसरवानी, देवेश सिंह ,  राजू पाठक , राजेश केसरवानी गिरजेश द्विवेदी   शैलेश पाण्डेय , डॉ विक्रम सिंह पटेल , विजय श्रीवास्तव , बृजेश गुप्ता , चन्द्रशेखर मिश्रा , पीयूष सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment