शिक्षक दिवस पर रुद्रा फॉउण्डेशन ने किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

कौशांबी । काजू, कौशांबी ! शिक्षक दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में रूद्रा फॉउण्डेशन की संस्था प0 जगत नारायण विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज रामदयालपुर, काजू, कौशांबी में रुद्रा फाउण्डेशन द्वारा  संचालित सभी स्कूलों का सामूहिक कार्यक्रम “शिक्षक दिवस” बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। फॉउण्डेशन के तकनीकी प्रबन्धक अंजनी कुमार त्रिपाठी ने माँ सरस्वती का पूजन कर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उनकी शिक्षा के प्रति समर्पण को अध्यापकों के समक्ष रखा तथा बताया कि शिक्षक एक सर्वश्रेष्ठ पद है, जिसकी गरिमा सर्वोपरि है,  बिना शिक्षक के एक श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर फॉउण्डेशन के तकनीकी प्रबन्धक अंजनी कुमार त्रिपाठी  ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक, कौशांबी सच्चिदानन्द यादव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी शिक्षकों को अपना आर्शीवचन दिया तथा छात्रों से हमेशा गुरूजनों का सम्मान करने की अपील की।
इस शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यालय के लगभग दस अध्यापकों को अपने विषय में 97 पार रूद्रा क्लब में शामिल होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने लिफाफा देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पं० जगत नारायण वि0नि0 इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या रेखा मिश्रा, एम0 एस0 इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय तिवारी, रूद्रा फॉउण्डेशन के एडमिन प्रभाकर दुबे तथा एम0 एस0 इण्टर कॉलेज के एडमिन गिरजेश नारायण पाण्डेय, क्रीड़ा सचिव मा0 श्याम लाल तथा पूर्व क्रीड़ा सचिव मा0 चन्द्रभूषण पाण्डेय तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित रहे। मंच का संचालन विनय गिरि एवं आयुषी ने किया।

Related posts

Leave a Comment