उरुवा ब्लॉक से मुकेश शुक्ला, दीपक गुप्ता, अरुण विश्वकर्मा, ज्योति बाजपेयी व आशा देवी हुए सम्मानित।◆
प्रयागराज: शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर जिला पंचायत प्रयागराज के सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय ” विशिष्ट शिक्षक सम्मान ” समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के परिषदीय विद्यालय के कुल 99 शिक्षक / अनुदेशक व शिक्षामित्र को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में निपुण भारत मिशन/कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में शैक्षणिक अवस्थापना,खेल व विभिन्न योजनाओं के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य हेतु ” विशिष्ट शिक्षक सम्मान ” प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रथम नागरिक महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, विधायक कोरांव राजमणि कोल, सीडीओ व प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार तथा विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वल एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज प्रवीण कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि महोदय को बुके,अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। ततपश्चात शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन की सफल संचालन हेतु समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद प्रयागराज के समस्त शिक्षक उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और हमारे उत्कृष्ट शिक्षक / अनुदेशक व शिक्षामित्रों का चयन गूगल फॉर्म के जरिए और खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से पूर्ण पारदर्शिता तरीके से चयन हुआ है। बीएसए ने कहा कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने कार्यों से शिक्षा विभाग छवि को बेहतर और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य किया है,उनको सम्मानित करते हुए विभाग भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मुख्य अतिथि द्वारा समस्त शिक्षकों को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें उरुवा ब्लाक के पांच शिक्षक दीपक गुप्ता (लोहारी द्वितीय), मुकेश शुक्ला (मेजारोड), अरुण विश्वकर्मा (चौकी), ज्योति बाजपेयी (ऊंचडीह) व आशा देवी (समहन प्रथम) को ” विशिष्ट शिक्षक सम्मान ” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला एमडीएम प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने किया। मुकेश शुक्ला को वॉलीबाल खेल के क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन करने के लिए उनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही साथ स्काउट गाइड में योगदान के लिए फिरोज आलम की टीम व रंगोली में चाका की टीम को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सहित कैलाश सिंह, लाल जी शर्मा, प्रज्ञा सिंह, रिजवान खान आदि अधिकारी, जनप्रतिनिधि व जनपद के समस्त एआरजी तथा एआरपी मौजूद रहे।