डॉ मानसिंह यादव के नेतृत्व में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को शिक्षकों ने दिया ज्ञापन
प्रयागराज। पुरानी पेंशन को लेकर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पक्षपात कर मनचाहे लोंगो को लाभ दिलाने तथा योजना का अनुपालन पारदर्शी तरीके से नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों ने आज सपा एमएलसी डॉ मानसिंह यादव एवं सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह पटेल केसंयुक्त नेतृत्व में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र नाथ तिवारी से उनके कार्यालय में मिलकर शिकायत दर्ज की और ज्ञापन सौंपा।
सपा नेताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिये जारी शासनादेश संख्या -14/2024/सा -3-243/दस -2024/301(1)/2024दिनांक 28जून 2024में निर्देशित है कि जिन भर्तियों का विज्ञापन वर्ष 2005से पहले का है लेकिन कार्यभार समय से नहीं ग्रहण कर पाएं हैं ऐसे कर्मियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाये। ऐसे कर्मचारियों के सत्यापन के नाम पर शिक्षकों से मोटी रकम वसूली जा रही है। विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों की मनमानी पर रोक लगाने एवं सभी लाभार्थी कर्मचारियों का सत्यापन पारदर्शी तरीके से किये जाने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से एमएलसी डॉ मानसिंह यादव,शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस पी सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, राजू पासी, रंजीत सिंह अवनीश कुमारआदि रहे।