शिकायत के बाद भी नहीं बदला जा रहा महीने भर से जला ट्रांसफार्मर

अधिक लोड होने के कारण 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि की मांग
 कोरांव/ प्रयागराज। विकासखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित बदौआ कला लापर खुर्द गांव में महीने भर से 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जला है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। जिससे गांव के लोग जहां अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, वही पीने के पानी के लिए भी गांव में हाहाकार मचा हुआ है। गांव के ही किसान नेता अवध नारायण सिंह पटेल ने बताया कि महीने भर में दो बार 25 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदला गया लेकिन लगते ही जल जाता है। अधिक लोड होने के कारण 25 केवीए का ट्रांसफार्मर गांव में नहीं चल पा रहा है। 25 केवीए के ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि की मांग करते हुए 63 केवीए के ट्रांसफार्मर की स्थापना कराए जाने की मांग की है। महीने भर से गांव में बिजली न होने के कारण लोगों को पीने के पानी की भारी समस्या हो रही है। लोग गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर खेत की बोरिंग से पीने का पानी ले जाते हैं। इतनी समस्या के बावजूद भी बिजली विभाग मूक दर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी जले हुए ट्रांसफार्मर को न तो बदलवाया जा रहा है और न ही ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराई जा रही है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बिजली न होने के कारण लोग पीने के पानी की विषम समस्या से जूझ रहे हैं। डेढ़ किलोमीटर दूर से पीने का पानी ला रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार हैं कि ग्रामीणों की समस्या से बेखबर बने हुए हैं।ग्रामीणों ने जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलवाए जाने तथा ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराए जाने की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment