प्रयागराज। शाह मरीन क्लब ने सेंट जोसेफ स्कूल नैनी को पांच विकेट से हराकर मो. नसीम महेवा स्मृति कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
दौलत हुसैन मैदान पर शुक्रवार को खेले गये फाइनल मैच में सेंट जोसेफ स्कूल नैनी ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन (अभिषेक यादव 57, अंशुमान पांडेय 56, पार्थ मिश्र 45, दीपेंद्र शर्मा 21, अरुण चैहान चार, अमर काला दो विकेट) बनाये। जवाब में शाह मरीन क्लब ने 29 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन (मो. तैमूर 62, शशांक 57 नाबाद, अनुज सिंह परिहार 35, अमर काला 27, निर्भय सिंह दो विकेट) बना लिये।
समापन समारोह के अतिथि सेंट जोसेफ स्कूल सिविल लाइंस के क्रीड़ाध्यापक शबी रफीक, फैसल नसीम, कौसर नसीम, मो. शारिक और डॉ. सरताज हुसैन ने पुरस्कार वितरित किये। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपये एवं उपविजेता को 21 हजार रुपये दिये गये। मो. तैमूर व शशांक को मैन ऑफ दि मैच, कुलदीप मिश्र को बेस्ट बॉलर, मुदस्सिर खान बेस्ट फील्डर, यादवेंद्र सिंह यादव बेस्ट विकेटकीपर एवं मो. तैमूर को बेस्ट बैट्समैन व मैन ऑफ दि टूर्नामेंट चुना गया। आयोजन सचिव जहीर अब्बास ने अतिथियों का स्वागत एवं अध्यक्ष परवेज अख्तर अंसारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर जावेद खान, शमशेर अली, ताहिर अब्बास, रियाज अहमद एवं मसीउद्दीन मौजूद रहे।