शाम्भवी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टेबलेट पाकर खिले बच्चो के चहरे

लालगोपालगंज । श्रृंगवेरपुर ब्लॉक के मारूफपुर ग्राम सभा स्थित शाम्भवी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टेबलेट वितरण एवं पत्रकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्रृंगवेरपुर ब्लॉक प्रमुख कल्पना पांडेय उपस्थित रही।
   शाम्भवी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 75 अभ्यर्थियों को टेबलेट वितरण किया गया। टेबलेट का वितरण करते हुए श्रृंगवेरपुर ब्लॉक प्रमुख कल्पना पांडेय ने बताया कि शिक्षा का आधार नैतिकता है। इसी के साथ आईटीआई छात्र छात्राओं के भविष्य हेतु मंगल कामना की।  कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रबंधक सत्यव्रत मिश्र गौरव ने करते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र हेतु अमूल्य योगदान हेतु पत्रकारों का सम्मान किया। ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हेतु प्रशस्ति पत्र , अंगवस्त्र, डायरी और कलम का वितरण ब्लॉक प्रमुख कल्पना पांडेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त पंडित शेष नारायण मिश्र ने किया। श्रृंगवेरपुर ब्लॉक प्रमुख कल्पना पांडेय ने पत्रकारों को सम्मानित करते हुए श्रृंगवेरपुरधाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष धीरज सोनी , महामंत्री रिजवान उल्ला, कोषाध्यक्ष वरुण दुबे, उपाध्यक्ष शिव कुमार मौर्य,  संयुक्त मंत्री मुस्ताक अहमद, अखलाक अहमद समेत अन्य सम्मानित व्यक्तित्व को सम्मानित किया।

Related posts

Leave a Comment