चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नाभा के साथ शादी रचाई है। बता दें कि, नाभा गद्दामवार तुषार की स्कूल क्रश भी रह चुकी हैं। इसके बारे में खुद तुषार ने बताया था। दोनों ने इसी साल जून में सगाई की थी और अब 21 दिसंबर को उनके साथ सात फेरे लिए। सीएसके ने अपनी इस खिलाड़ी को बधाई भी दी है।
तुषार देशपांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। नाभा के साथ शादी के बंधन में बंधे तुषार ने लिखा कि, एक नई शुरुआत कि लिए, दिलों का आदान-प्रदान हुआ है। तुषार ने सीएसके के 2023 सीजन में चैंपियन बनने के बाद ही अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई की थी। सीएसके ने उन्हें इस साल रिटेन किया था।