बॉलीवुड की क्वीन और राजनेता कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रनौत ने फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म को लेकर सिख समुदाय के लोगों ने विरोध किया है और कंगना को मारने की भी धमकी दी गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने भी तलवार अटका रखी हैं। फिल्म की रिलीज फिलहाल अधर में अटकी हुई है लेकिन कंगना रनौत अपनी फिल्म की रिलीज के लिए जंग लड़ रही हैं। फिल्म के ट्रेलर से रोंगटे खड़े कर दिये थे इस लिए लोग भी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म एक कानूनी लड़ाई का दौर देख रही हैं।
शादी के बंधन में बंधने वाली हैं Kangana Ranaut! इंटरव्यू के दौरान किया बड़ा खुलासा
