प्रयागराज । करनाईपुर। उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में विकासखंड बहरिया के विभिन्न मतदान केंद्रों में जैसे मतदान केंद्र बीरापुर,मैलहा,फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, रामगढ़ कोठारी, अभईपुर,मीरकपुर, सराय मदन, सराय सुल्तान,चक शेख लाल उर्फ साधोपुर, चतुरपुर,मौहली, यासीनपुर उर्फ करनाईपुर,चमरुपुर,करकटेपुर, बडौरा,भवानापुर,चकिया धमौर आदि ग्राम सभाओं में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से आम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मत डाले। कहीं-कहीं ईवीएम मशीन की गड़बड़ी होने के कारण घंटों तक मतदान बाधित रहा। जिनमें से बूथ संख्या 371 चकिया धमौर, बूथ संख्या 398 की बीवी पैड 1 घंटे तक खराब रही। जिसकी शिकायत मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दूसरी मशीन बदलकर पुनः मतदान शुरू कराया। इसी प्रकार वोटर लिस्ट में भी कहीं कहीं त्रुटियां पाई गई जैसे बूथ संख्या 374 में 841 मतदाताओं में 35 मृतक मतदाताओं का नाम सम्मिलित रहा। वहीं कहीं कहीं देखा गया कि बहुत से मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कट जाने के कारण वह मतदान देने से वंचित हो गए। वही गांव सभा अभईपुर,मीरकपुर में चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित प्रपत्र 7 के माध्यम से चैलेंज वोट दिलाने का भी कोई प्रबंध नहीं था। मौजूद पदाधिकारियों द्वारा कहा गया। कि इस प्रकार की कोई सूचना हम लोगों के पास नहीं है।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...