शहीद महेश यादव को डीएम व एसएसपी ने दी श्रद्धाजंलि

प्रयागराज। पुलवामा हमले में शहीद हुए स्वर्गीय महेश कुमार यादव के घर शुक्रवार दोपहर श्रद्धाजलि देने के लिए इलाहाबाद की सांसद डा.रीता बहुगुणा जोशी सहित आलाधिकारी पहुंचे और वीर सपूत के चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी।

पुलवामा में शहीद हुए चालीस जवानों में प्रयागराज के मेजा तहसील के उरूवा टुड़िहार गांव का वीर सपूत महेश कुमार यादव के घर शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज और वीर सपूत स्व0 महेश कुमार यादव की तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया।
उन्होंने शहीद के दादा तेज प्रताप, पिता राजकुमार यादव को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया एवं उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके उपरांत उनके घर जाकर शहीद की पत्नी संजू देवी व उनके बच्चों शाहिल, समीर से मुलाकात कर उनसे उनका हाल-चाल जाना एवं उन्होंने शहीद के परिवार के साथ बैठकर बात करते हुए कहां कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर वे सीधे हमसें सम्पर्क कर अपनी समस्या बता सकते है। इसके लिए उन्हें उनके कार्यालय आने की भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहां कि प्रशासन के स्तर से हर-सम्भव मदद की जायेगी। साथ ही वहां पर मौजूद एसडीएम मेजा व लेखपाल को निर्देशित किया कि इनके सम्पर्क में हमेशा बने रहे।
भाजपा सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी भी शहीद के घर पहुंची और श्रद्धाजंलि अर्पित की और परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत किया। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ भाजपा सरकार है। आप की समस्याओं का अतिशीघ्र निदान किया जाएगा।
पुलवामा अटैक कोई कैसे भूल पायेगा, हमारे देश के जवानों को कैसे कायरता पूर्वक उनके ऊपर हमला किया गया था, उसी बटालियन में एक मेजा का भी शेर महेश यादव थे, जो अपने देश के लिए बलिदान हो गए, आज उन जवानों को शहीद हुए एक वर्ष हो गया, उन जवानों में सायद कुछ जवान ऐसे भी होंगे जो अपने परिवार अपने माँ बाप के मात्र एक ही सहारा थे, मगर आज बेटे के शहीद होने के बाद बेसहारा हो गए।
जिला प्रशासन ने वादा किया था कि उसके घर तक सड़क बनेगी। लेकिन सड़क तो बनी लेकिन आज भी उसका कार्य अधूरा लटका हुआ है। शहीद के भाई को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज भी वह पूरा नहीं हो सका। उसके बच्चों की शिक्षा का भी कोई सही इन्तजाम नहीं हो पाया है। उसकी विधवा किसी तरह जीवन यापन करने के लिए मजबूर है।

Related posts

Leave a Comment