प्रयागराज। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 76वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा नारीबारी सम्पूर्ण क्षेत्र के घरो व सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे शान से लहरा रहें थे। जगह-जगह झंडारोहण भारत माता की जय, वन्देमातरम् की जय घोष मे बच्चे बूढ़े सभी सम्मिलित हो गौरवान्वित हो रहे है।
75वें अमृत महोत्सव के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ झंडा रोहण किया गया। विकासखंड शंकरगढ़ के सतपुरा ग्राम पंचायत सचिवालय पटिवार में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण कर भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों, महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् करते हुए कहा आज हम सभी गौरवान्वित है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा अभियान चलाया की जन-जन तिरंगा घर-घर तिरंगा मय हो राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र गीत मे रगं गया।ऐसा लगता है यह नजारा देखने को गगन भी ज़मी पर उतरना चाहता हो। ग्राम प्रधान प्रदीप मिश्र ने अमृत महोत्सव के महत्व को बताकर सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल, धर्मराज पाल,अनिल चतुर्वेदी, दिव्यांशु चतुर्वेदी आदि रहे। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सचिवालय भवन सतपुरा तिरंगा के लाईटों से जगमग अपनी छंटा विखेर रहा था। सचिवालय से सतपुरा तक बच्चें एवं ग्रामिणो ने प्रभातफेरी निकाल भारत माता की जय, वन्देमातरम् के जयकारे लगाए।
उत्तर प्रदेश के प्रथम गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय सतपुरा मे जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी व ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण कर माता सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामिण बुजूर्गो ने राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी कों मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने बच्चों के प्रोत्साहन हेतू नगद राशि के साथ कापीं,पेन आदि वितरित कर उत्साह वर्धन किया। शिक्षक रामनिहोर, अनूप सिंह, राहुल विंद,रेखा पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया तो बच्चों ने अभिनंदन गीत गाया। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा आज हम जिन महापुरुषों को याद कर रहे है। उन्होंने अपने देश के लिए कुछ ऐसा किया की हम गुणगान करते गौरवान्वित महसूस करते है। बच्चों आपको भी देश के लिए कुछ करना है। पढ लिखकर देश के विकास के लिए लक्ष्य निर्धारित तिरंगा की शान विश्व में रखना होगा। आप मे से ही कोई भगत सिंह होगा तो कोई चन्द्रशेखर आजाद तो कोई झांसी की रानी खुब पढ़ो,खूब बढ़ो और राष्ट्र का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार मिश्र ने गांव के सम्पूर्ण विकास के लिए ग्रामिणो से सहयोग की बात कही। विद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों बुजुर्गों द्वारा प्रस्तुत किए गए। उसके बाद बच्चों को अमृत महोत्सव तिरंगा के प्रसाद वितरण किया गया फिर बच्चों ने अपने दिलों पर तिरंगे की आन बान शान के रक्षा के लिए संकल्प लेकर अपने अपने घरों में गए। इस अवसर पर धर्मराज पाल, अनिल चतुर्वेदी, सतीश पांडेय, कैलाश सिंह, राजेश्वरी प्रसाद पांडेय,रमाकांत पांडेय, राम लखन सिंह, मस्तराम, कन्हैयालाल, देवराज, निर्मला सिंह, लोली,कमली,मंटू रामसूरत,देवराज सौरभ, दिव्यांशु आदि के साथ भारी संख्या में गांव के छात्र छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक ग्रामिण उपस्थित रहे।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारीबारी मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डाँ.राजेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। ग्राम प्रधान व जिला संयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा ने मवैया सचिवालय भवन में ध्वजारोहण करके ग्रामीणों को संबोधित किया। भारतीय स्टेट बैंक शाखा नारीबारी मे वरिष्ठ समाजसेवी के.के.पांडेय ने ध्वजारोहण किया। नारीबारी पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। पूरे क्षेत्र के सभी संस्थाओं, विद्यालयों एवं गांवों में धूमधाम से अमृत महोत्सव मनाया गया।