शहर मे अलग ढंग से पहली बार दो ब्लाइंड, दो ह्वुईल चेयर , दो पैर से विकलांग कवियों द्वारा कवि सम्मेलन

थोड़ा कर लो मेहनत वरना फिर रोवोगे ,वैसा फल पाओगे जैसा तुम बोओगे l
  प्रयागराज । एक जनवरी 2022 को लोक सेवक मंडल के शताब्दी वर्ष 2021 मे “एक शाम शहीदों के नाम “आयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग कवि सम्मेलन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति  नीरज तिवारी  ने देश के विभिन्न राज्यों से आये हुये दिव्यांग कवियों को “पंजाब केशरी कवि गौरव सम्मान” से प्रसस्तीपत्र एवं बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज कवियों द्वारा अपने शब्दों एवं भावों से शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे यही मेरे लिए गौरव कि बात है लिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक सेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजकुमार चोपड़ा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि लाला लाजपत राय द्वारा स्थापित लोक सेवक मंडल देश कि आजादी के समय और उसके बाद भी स्वतंत्रता आंदोलन मे त्याग तपस्या बलिदान करने वाले समाज के उन लोगों को जो कि देश मे सामाजिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक कार्य करने वाले कार्यकर्त्ता को कोई दिक्कत न हो उसके लिए पुरे देश मे लोक सेवक मंडल कि स्थपना किया जिसके अध्यक्ष भारत रत्न राजर्षि पुरुसोत्तम दास टंडन जैसे महनाभावों ने नेतृत्व किया l
कवि मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि कटे है पैर पर उड़ान जारी है, कुछ कर लो थोड़ा मेहनत वरना फिर रोओगे..
वैसा फल पाओगे जैसा तुम बोओगे l
कुछ काम करो ऐसा कि सारा जग देखे तुम बनो इत्र के ब्यापारी नोटों पर सोओगे… काफी वाहवाही लूटी l
स्वागत भाषण लोक सेवक मंडल के  ब्रम्हाप्रकाश तिवारी ने दिया l कार्यक्रम को अपर स्थाई अधिवक्ता श्रीमती सुभास राठी, डॉ  आशुतोष द्विवेदी,  अशोक यादव,  ओमप्रकाश शुक्ल निदेशक गाँधीअकादमिक संस्थान, बरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव ने सम्बोधित किया l
कार्यक्रम को सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर शुरुआत किया गया l भोजपुरी संगम के संपादक  अजित सिंह,रविशंकर मिश्र कर्मचारी नेता  एवं जावेद सिद्दीकी ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया l
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने ग्यारह सौ दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया l
कवियों के काव्य पाठ का संचालन डॉ श्लेष गौतम ने अपने कविता के माध्यम से स्वागत करते प्रारम्भ किया l सम्मानित होने वाले कवियों मे सर्वश्री विष्णु कांत मिश्र, अलोक सीतापुरी, श्रीमती विन्दु प्रभा , डॉ मनोज गुप्ता, प्रो रफीक नागौरी उज्जैन से, नागेश कुमार पाण्डेय, दिल्ली से देवेन्द्र गुप्ता, दिव्यांश गुप्ता दिव्य, प्रदीप गंगवार, सूर्य प्रकाश  रहे l
कार्यक्रम मे शहर के गणमान्य व्यक्तियों मे  अखिलेश मिश्र चेयरमेन सी डब्लू सी,सुश्री यमुनोत्री गुप्ता, रीता यजमानी, श्रीमती मंजू पाठक, पार्षद अनुघिडियाल, शिवसेवक सिंह, कमलेश दादा, बरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती प्रेमलता शुक्ला, श्रीमती मधू, घनश्याम मास्टर, अनंत कुमार चौधरी, सुबोध कुमार, कपिल त्रिपाठी, लवलेश सिंह, फ़रीदा परवीन, प्रशांत मौर्या, रवि लेखक, गुड्डू पंडित एवं प्रतियोगी परीक्षा कि तैयारी कर रहे सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं ने कविता पाठ का लुत्फ़ उठाया l

Related posts

Leave a Comment