शहर भर में लगवाए जा रहे 5000 डस्टबिन, सफाई के लिए बढ़ाई गई मैनपावर

शहर की सफाई में जुटे नौ हजार से अधिक सफाईकर्मी
प्रयागराज : महाकुंभ को दिव्य, भव्य और स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है । इस दिशा में जहां एक ओर प्रयागराज नगर निगम द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है । वहीं, शहर को स्वच्छ रखने की कवायद भी तेज कर दी गई है । इसी क्रम में नगर आयुक्त  चंद्रमोहन गर्ग के निर्देशन में शहर भर में 5000 डस्टबिन लगवाए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है । सूखे और गीले कचरे के लिए हरे और नीले रंग के दो डस्टबिन लगवाए जा रहे हैं । रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिरों के बाहर, शहर के स्कूल-कॉलेजों के बाहर, भीड़ भाड़ वाले चौराहों, महाकुम्भ क्षेत्र और आस-पास डस्टबिन लगवाए जाने का काम शुरू हो गया है। अब तक करीब एक हजार डस्टबिन शहर के अलग- अलग एरिया में लगवाए जा चुके हैं । वृहद स्तर पर शहर की सफाई के लिए मैनपावर भी बढ़ा दी गई है।
सफाई के काम में लगाए गए  31 सौ अतिरिक्त नगर निगम कर्मचारी
महाकुम्भ के दृष्टिगत वृहद स्तर पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पहले जहां 6 हजार 300 नगर निगम कर्मचारियों को लगाया गया था। वहीं, अब 31 सौ अतिरिक्त कर्मचारी सफाई व्यवस्था में जुट गए हैं। मतलब कुल 9 हजार से अधिक कर्मचारी शहर की सफाई में जुटे हुए हैं ।
1500 सफाईकर्मियों की अलग से होगी तैनाती
महाकुंभ से जुड़े इलाकों के लिए 1500 सफाई कर्मियों की अलग से तैनाती की जाएगी, ताकि मेला क्षेत्र की ओर  जाने वाले मार्गों पर सफाई बनी रहे। इसके अलावा मेला क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में सफाई व्यवस्था बेहतर करने के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
महाकुम्भ का अनुभव अविस्मरणीय रहे, इसके लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है । वृहद स्तर पर शहर की सफाई करवाई जा रही है। मैन पावर भी बढ़ा दी गई है इसके साथ ही शहर भर में पांच हजार डस्टबिन लगवाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
– नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग

Related posts

Leave a Comment