शहर पश्चिमी की गिनती अगले पांच सालों में औद्योगिक और रोजगार व शिक्षा हब के रूप विख्यात होगा-सिद्धार्थ नाथ सिंह

महिलाओं के चेहरे में मुस्कान ने स्वालंबी बनकर कई महिलाएं उद्यमी बनने की प्रेरणा बन चुकी है-सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 17 फरवरी,2022।अरे हम तो तुहि का जीतईब! चाहे मिलय आउट्या चाहे नाय। शहर पश्चिमी विधानसभा के बक्शीमोढ़ा, सैदपुर, करेंहदा, मजरा गोहटी,टिकुरा हरिजन बस्ती और मादपुर ग्राम सभाओं में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क के दौरान ये बातें भाई मुनाई साहू भाई ने कह दी। भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मुनाई साहू,ज्ञानेंद्र पटेल यही विश्वास मुझे हर रोज प्रेरित करता है।विकास के नए आयामों के लिए संकल्पित हूँ।
           सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा योगी सरकार की विकास ही पहचान है। विकास ने उत्तर प्रदेश को आज 44 क्षेत्रों में अग्रणी बना है तो निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। गांजा गांव में ऊन फैक्ट्री और कटहुला में छोटे और लघु उद्योग की स्थापना के लिए भूमि पूजन ने शहर पश्चिमी में एक नई विकास की आशा का किरण प्रयागराज में बन चुका है। मुझे बड़ी खुशी होती है जब किसी गरीब आदमी को छत मिल जाता है। उत्तर प्रदेश में 45 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिला है। आवास के साथ साथ में उज्जवला गैस योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा ने महिलाओं को नया जीवन दे दिया है। महिलाओं के चेहरे में मुस्कान ने स्वालंबी बनकर कई महिलाएं उद्यमी बनने की प्रेरणा बन चुकी है।आज महिलाएं स्वालंबन के साथ आगे बढ़ रही है अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने में हिस्सा बन रही है।उन्होंने कहा 35 सालों से विकास से वंचित रहा है शहर पश्चिमी।2017 में आया था तो पिछड़ा इलाके और माफिया के नाम से मशहूर था। 5 सालों में शहर पश्चिमी में माफियाराज गुंडाराज आतंक और तांडव से मुक्ति दिलाने में आप के ऋण और सहयोग से ही संभव हुआ है। 35 सालों की खाई को 5 सालों में पाटने का प्रयास किया है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि अगले 5 सालों में जन आकांक्षाओं के अनुरूप शहर पश्चिमी विधानसभा प्रयागराज का विकसित विधानसभा होगा।अगले पांच सालों में शहर पश्चिमी की गिनती औद्योगिक और रोजगार व शिक्षा हब के रूप विख्यात होगा। जिसका आधार शिला योगी सरकार ने रख दिया है। गांव में नागरिकों एवं महिलाओं से मिलने के बाद उनके मन की बातें सुनकर मुझे विश्वास हो चुका है जनता का भरोसा और विश्वास योगी सरकार के साथ है।

Related posts

Leave a Comment