शहर दक्षिणी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहीस चन्द्र शुक्ला का जनसंपर्क जारी

प्रयागराज।  जनपद के शहर दक्षिणी क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रहीस चंद्र शुक्ला का टिकट फाइनल होने के साथ ही उनके समर्थकों में और पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी और जोश का वातावरण छा गया। लोग जगह-जगह अपने जनप्रिय नेता रहीस चंद्र शुक्ला का स्वागत करने लगे । फूल मालाओं से लादकर अपने प्यार और उत्साह का इजहार करने में लगे। इसी क्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मोहम्मद कामरान उर्फ मोनू महेवा ने रहीस चंद शुक्ला के स्वागत का कार्यक्रम महेवा क्षेत्र के इंदलपुर रोड वाले चाय सुट्टा रेस्टोरेंट पर आयोजित करके अपने साथियों के साथ शुक्ला जी के समर्थन व सहयोग के लिए लोगों का आवाहन भी किया और कहा कि आने वाले इलेक्शन में अपने प्रिय नेता को रिकार्ड मतों से विजई बनाएं ।इस कार्यक्रम में मोहम्मद सैफू और मोहम्मद उमैर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । उपस्थित लोगों में अमन शेख, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद ताहिब , मोहम्मद उमैद, मोहम्मद अबूजर, मोहम्मद लरैब  , मोहम्मद जीशान ,मोहम्मद हरीश, मोहम्मद गोलू ,मोहम्मद बाबू ,मोहम्मद मारूफ ,मोहम्मद फैसल ,मोहम्मद अयूब, मोहम्मद रईस ,मोहम्मद हरीश ,मोहम्मदमोहम्मद शोएब ,मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद उबेद, मोहम्मद हसीन ,मोहम्मद शकील ,श्याम बाबू आदि लोग भारी तादाद में मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment