नैनी/प्रयागराज। जनपद में चुनावी मौसम का दौर चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। जहाँ लोग अपने भाग्य को आजमाने में लगे हैं। वहीं कुछ उम्मीदवार पार्टियों की शाख बचाने के चक्कर में दिन रात लगे हुए हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 263 शहर दक्षिणी से बसपा पार्टी के द्वारा प्रत्याशी अधिवक्ता देवेन्द्र मिश्र को मैदान में उतारा गया है। बसपा प्रत्याशी शहर दक्षिणी देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा जो कि अधिवक्ता भी है, ने जनसम्पर्क किया। अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर लोगों से मुलाकात कर हाल जाना। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी पार्टी के प्रत्याशियों की भांति देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा ने भी बसपा के द्वारा किये गये विकास कार्यों तथा प्रदेश से अराजकता खत्म किये जाने के संबंध में बसपा सुप्रीमो मायावती के किये गये कार्यों का वर्णन कर पुन: फिर से प्रदेश की कमान सौंपने हेतु बसपा को वोट देने की अपील की। और मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही। अपने समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी देवेंद्र मिश्र उर्फ नगरहा ने महेवा पूरब पट्टी एवं पश्चिम पट्टी में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लोगों से मुलाकात कर वोट मांगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...