शहर दक्षिणी विधानसभा चुनाव में इस बार कांटे का मुकाबला

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं,जिसको लेकर माहौल गरमाया हुआ है। चुनावी राजनीति की गणित को देखते हुए यह कहना मुश्किल है की यहाँ किसका परचम लहरायेगा। यूपी में समाजवादी पार्टी इस समय पूरे जोर के साथ चुनावी हूंकार भर दी है। प्रयागराज, दक्षिणी विधानसभा से भावी सपा प्रत्याशी शशांक त्रिपाठी ने चुनावी आग़ाज़ कर दिया है। शशांक त्रिपाठी ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलिया और जनबैठके कर सभी विपक्षी नेताओं को हैरत में डाल दिया है। शशांक त्रिपाठी अपने पूरे कार्यकर्ता दलों के साथ जोर शोर से जनता के बीच जाकर कार्य करते नज़र आते हैं। लोगों का कहना है कि शहर दक्षिणी में इस बार विधानसभा चुनाव में कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।
शशांक त्रिपाठी ने शहर दक्षिणी के नैनी, चौकी करामत, अहियापुर, कटघर मोहित्संगंज ,बहादुरगंज आदि क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान शशांक त्रिपाठी ने कहा की सरकार के विकास के सारे वादे बस खोखले दावे हैं। सरकार की सारी नीतियां ठंडे बस्ते में ही पड़ी रहती है। इस सरकार से लोगों को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। मेरा मानना है कि यदि एक आदमी भी कष्ट में है तो मैं परेशान होता रहूँगा।
बहादुरगंज इलाके के निवासी अभिषेक कुमार का कहना है कि उनके इलाके में बिजली की समस्या लगातार बनी रहती है जिसका असर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी हो रहा है। बिजली विभाग को लिखित शिकायतें तक भेज चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं है। नैनी के रहने वाले राम अभिलेख ने कहा की उनके डइलाके के सरकारी स्कूलों की हालत बद से बदतर हो गई है। मजबूरी में बच्चों को स्कूल भेजना पड़ रहा है। अतरसुइया के रहने वाले मोहित ने बताया की यहां की सड़कों की हालत बहुत खराब है सड़कों में जगह-जगह पर गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है ।  बरसात के दिनों में  सड़कों पर पानी भर जाता है। करेली की रहने वाली अमीना बेगम ने बातचीत के दौरान बताया की उनका परिवार रोजमर्रा की जरूरतों के अभाव की परेशानियों को झेल रहा है।

Related posts

Leave a Comment