शहर दक्षिणी विधानसभा चुनाव संचालन समिति की हुई बैठक*

सामूहिक प्रयास व योगदान से शहर दक्षिणी में पुनः प्रचण्ड विजय का लिया गया संकल्प*
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के बहादुरगंज स्थित आवास पर आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर 263-शहर दक्षिणी विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधानसभा के प्रभारी अनिल तिवारी के साथ ही प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी व चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण, नए मतदाताओं को जोड़ने, पन्ना प्रमुख के सत्यापन आदि के कार्यों पर चर्चा हुई। मतदाताओं तक कैसे पहुंचा जाए, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचते हुए जन जन को अवगत कराने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। संकल्प लिया गया कि 2022 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी वहीं शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से कमल खिलेगा।
सदस्यों ने आगामी चुनाव को लेकर होने वाले कार्यक्रमों और अभियानों को प्रभावी बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। सभी ने सामूहिक प्रयास व योगदान से शहर दक्षिणी में पुनः प्रचण्ड विजय का संकल्प लिया! इस अवसर पर डॉ एल एस ओझा, राजेन्द्र मिश्रा , ज्ञानेश्वर शुक्ला, श्रीमती अनीता सचान, देवेन्द्र मिश्रा, बृजेश मिश्रा,  अनिल केसरवानी झल्लर मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment