प्रयागराज। अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से शहर उत्तरी विधानसभा के प्रत्याशी और अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित राजीव कुमार पांडेय ने शुक्रवार को शहर उत्तरी के नेवादा दारागंज कटरा आदि मोहल्लों में व्यापक जनसंपर्क किया। जनता से मिलकर उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र की चर्चा की। ए बी एस पी के कार्यकारी अध्यक्ष और शहर उत्तरी के उम्मीदवार राजीव कुमार पांडेय ने शहर उत्तरी क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास किये जाने का वायदा उत्तरी की जनता से किया। उन्होंने जनता से कहा कि वह शहर उत्तरी के विकास के लिए ही चुनाव मैदान में हैं। क्योंकि उत्तरी के अधिकांश मोहल्ले आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। यहाँ की सड़कें पार्क नाली और नाले आज भी क्षतिग्रस्त पड़े हैं। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मामले में योगी सरकार और उनके अधिकारी भी बहुत गंभीर नहीं हैं। क्षेत्र के वर्तमान विधायक ने उत्तरी विधानसभा के लिए किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया। उधर अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी को चुनाव चिन्ह शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कर दिया गया। प्रत्याशी राजीव कुमार पांडेय को निर्वाचन आयोग की ओर से गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। वह इस चुनाव चिन्ह के बीच चुनाव मैदान में हैं।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...