बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट एक्ट्रेस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के चलते काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर अपनी फोटो वीडियो अपने आधिकारिक हैंडल्स पर शेयर करती रहती हैं, जोकि उनके चाहने वालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
टीम के साथ किया डांस
अब उनकी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो एक गाने पर धमाकेदार डांस करती हुई दिख रही हैं। टीम के साथ किया धमाकेदार डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस वैनिटी वैन के अंदर फिल्म सैराट के गाने झिंगाट पर धमाकेदार डांस करती हुई दिख रहे हैं और इस दौरान की टीम के सदस्य भी उनके साथ कदम ताल करते हुए नजर आ रहे हैं।इस डांस वीडियो में शहनाज गिल व्हाइट कलर की वन पीस ड्रेस में खुलकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। शहनाज की इस वीडियो को उनके चाहने वाले इंस्टाग्राम पर खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नए टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल का पहला एपिसोड लाइव किया है, जिसमें वो बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के साथ चर्चा करते हुए उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में सवाल कर रही हैं, जिसका मोनिका ओ माय डार्लिंग अभिनेता काफी सहजता से जवाब दे रहे हैं।