शहनाज गिल ने पहली बार बॉलीवुड डेब्यू को लेकर तोड़ी चुप्पी

‘बिग बॉस 13’ एक्स कंटेस्टेंट और पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज कौर गिल अपने चुलबुले अंदाज, कॉमेडी और भोलेपन के लिए जानी जाती हैं। ‘बिग बॉस’ विनर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद बुरी तरह से टूट चुकीं शहनाज एक बार फिर से खुद को धीरे-धीरे वापस समेटने में जुटी हुई हैं। इन्हीं सबके बीच बीते कई दिनों से शहनाज गिल अपने बॉलीवुड डेब्यू की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज, सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इसी को लेकर जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया तो उनके जवाब ने इन खबरों को और भी हवा दे दी।शहनाज गिल को लेकर खबर है कि वह सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह सलमान के जीजा आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती दिखेंगी। वहीं हाल ही में इन खबरों को लेकर जब शहनाज ने अपना रिएक्शन दिया है। Spotboye में छपी खबर के मुताबिक शहनाज गिल से हाल ही में बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया गया। दरअसल, हाल ही में जब मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने शहनाज से उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कुछ ना कहते हुए सिर्फ चुप रही और हंसने लगीं। उनके इसी रिएक्शन से कहीं ना कहीं इन खबरों को जोर मिला रहा है।वहीं अब शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इससे पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ संग पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में शहनाज की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। बता दें कि शहनाज की ये फिल्म एक्टर​ सिद्धार्थ शुक्ला के लिए निधन के बाद रिलीज हुई थी। ये वक्त शहनाज के लिए ​काफी मुश्किलों भरा था। ऐसे वक्त में उनके लिए फिल्म का प्रमोशन करना बेहद दर्दभरा था। वहीं कई जगहों पर फिल्म के प्रमोशन के दौरान शहनाज को कई बार इमोशनल होते हुए भी देखा गया था।

Related posts

Leave a Comment