शहनाज गिल की फैन ने बनवाया एक्ट्रेस के नाम का टैटू, देखें वीडियो

अपने चुलबुले अंदाज से बिग बॉस 13  में सभी का दिल जीतने वालीं शहनाज गिल को फैन्स का बेइंतहा प्यार मिलता है। शहनाज गिल और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैन्स सिडनाज कहते हैं। सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर सिडनाज ट्रेंड होता है। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज टूट गई थीं, लेकिन अब धीरे धीरे वो जिंदगी जीना शुरू कर रही हैं। वहीं फैन्स भी एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इस बीच शहनाज की एक फैन ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फैन ने शहनाज गिल के नाम का टैटू बनवाया है। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।रअसल शहनाज गिल की एक फैन ने उनके नाम का टैटू अपनी गर्दन के नीचे बनवाया है। इस टैटू में शहनाज गिल का नाम लिखा है और साथ में ताज (Crown) का इमोजी है। इस वीडियो को शहनाज गिल के नेपाल फैनक्लब में शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मैं वादा करती हूं, हमेशा तुम्हें प्यार करने का। शहनाज, मैं हमेशा तुम्हें सपोर्ट करूंगा। आज जिंदगी भर के लिए तुम्हारा नाम लिख लिया। ये नाम बिग बॉस 13 से शुरू हुआ था और अब मेरी जिंदगी बन गई है। तुम्हारी नेपाली फैन… क्वीन।’याद दिला दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज ने खुद को सोशल मीडिया पर सीमित कर लिया था और वह सिर्फ अपने फोटोशूट या फिर विज्ञापन के पोस्ट ही साझा करती थीं। सार्वजनिक रूप से भी वह कम ही नजर आती थीं लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह समंदर किनारे नजर आ रही थीं और वह वहां रेत पर बैठीं चिड़ियों के पीछे दौड़ पड़ती हैं। शहनाज काफी खुश नजर आती हैं। उनके चेहरे पर यह मुस्कान देखने के लिए फैन्स कब से इंतजार कर रहे थे। वीडियो के आखिर में शहनाज कहती हैं, ‘थक गई’ और वह कैमरे के सामने आकर विक्ट्री का साइन दिखाती हैं। वीडियो को साझा करते हुए शहनाज ने लिखा, ‘काश मैं भी उड़ सकती।’

Related posts

Leave a Comment