शशांक ने यूपी को फाइनल में पहुंचाया

प्रयागराज। शानदार फार्म में चल रहे शहर के शशांक मेहरोत्रा की फिरकी गेंदबाजी (5-13) की बदौलत उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड के खिलाफ 96 रन से जीत दर्ज कर हरियाणा के झज्जर में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।
यह जानकारी डीएसए क्रिकेट अकादमी एवं शशांक के कोच जावेद अहमद ने देते हुए बताया कि रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले में यूपी ने 15 ओवर में 200 रन (शौर्य 70, शशांक 22, समीर पांच, अजय दो विकेट) बनाकर उत्तराखंड को 11.3 ओवर में 104 रन (समीर 26, शशांक 5-13) पर समेट दिया। क्वार्टर फाइनल में यूपी ने 15 ओवर में 125 रन (प्रभनूर 38, अमन 24) बनाकर पंजाब को 15 ओवर में 77 रन (आकाशदीप 17, शशांक मेहरोत्रा 4-11, शैलेंद्र 3-18) पर समेट दिया। यूपी का फाइनल में मुकाबला सोमवार को राजस्थान से होगा।
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में शशांक ने पंजाब के विरुद्ध 11 रन देकर चार विकेट लिये। शशांक ने प्रतियोगिता में अब तक 5 मैच में 19 विकेट हासिल कर लिये हैं।

Related posts

Leave a Comment