प्रयागराज : जनहित संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष शलभ पांडे का जन्मदिवस सेवा दिवस के रुप में मनाया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने संगम स्थित कुष्ठ रोग आश्रम में कुष्ठ रोगियों एवं बच्चों को वस्त्र फल एवं भोजन का पैकेट वितरण करते हुए वृक्षारोपण किया
इस अवसर पर जनहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी ने शलभ पांडे को जन्मदिन की बधाई दिया और कहा कि जनहित संघर्ष समिति अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का जन्मदिन गरीबों वंचितों एवं पीड़ितों की सेवा करके मनाती है और आगे मनाती रहेगी
जन्मदिन की बधाई देने वालों में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी कुलदीप चौरसिया अभिलाष केसरवानी रश्मि जायसवाल नंदनी यादव आर्यन जायसवाल दर्शन अग्रवाल पीयूष मारवाड़ी आयुष श्रीवास्तव रवि शुक्ला सुशील जैन आदि थे।