प्रयागराज। घूरपुर थाने की पुलिस ने बलापुर गांव में दबिस देकर रविवार को शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ भट्ठियों को नष्ट किया और सत्तर कुन्तल लहन नष्ट कराया। मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 230लीटर दारू बरामद किया।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि कच्ची शराब बनाने के मामले में घूरपुर के बलापुर गांव निवासी संजय भारतीया,राजू धरकार, सुनील भारतीया और औद्योगिक थाना क्षेत्र के पतेवरा गांव निवासी असर्फीलाल को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी करछना एवं घूरपुर थाना प्रभारी एएसपी अनिल कुमार यादव अपनी टीम के साथ रविवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर बलापुर गांव में दबिस दी। दबिस के दौरान मौके पर शराब बनाने के लिए आठ भट्ठियां जल रही थी। टीम ने सबसे पहले उन्हें तोड़ा और मौके पर सत्तर कुन्तल लहन महुआ नष्ट कराया तथा तीस किलोग्राम गुण एवं 230 लीटर कच्ची दारू बरामद किया। टीम ने शराब बनाने के कारोबार से जुड़े उक्त लोगों के कब्जे से दो मोटर साइकिल एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।