रोमांच से भरपूर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हार का स्वाद चखाया। लखनऊ की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन का बखूबी बचाव किया। इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा है। वहीं, मुंबई की राह अब मुश्किल हो चली है।टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 177 रन लगाए। टीम की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 47 गेंदों पर 89 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 49 रन का योगदान दिया। स्टोइनिस की तूफानी बैटिंग के दम पर लखनऊ ने आखिरी तीन ओवर में 54 रन कूटे।178 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े। ईशान किशन ने 59 रन की शानदार पारी खेली, तो रोहित ने 37 रन कूटे। हालांकि,सूर्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 7 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में जीत के लिए मुंबई को 11 रन की दरकार थी, लेकिन टीम डेविड और कैमरून ग्रीन मिलकर मुंबई को इस बार जीत नहीं दिला सके।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...