शपथ ग्रहण समारोह के समय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जाएंगे पूजन अर्चन
==================
प्रयागराज। 25 मार्च को प्रस्तावित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी के शपथ ग्रहण समारोह को प्रयागराज भाजपा महानगर के द्वारा भव्य बनाने की तैयारी चल रही है भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा महानगर के द्वारा महानगर के सभी प्रमुख चौराहों पर सरकार की बधाइयों को लेकर होर्डिंग बैनर लगाए जाएंगे और प्रमुख चौराहों पर भगवा झंडे लगाए जाएंगे और महानगर के सभी 1297 शक्ति केंद्रों पर स्थित मठ मंदिरों में जनकल्याण को लेकर पूजन अर्चन किए जाएंगे, और 25 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंडल एवं शक्ति केंद्र के पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे इसके अलावा महानगर के सभी सम्मानित सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम को आयोजित करने वाले नागरिकों एवं मठ मंदिरों के सभी सम्मानित साधु-संतों को शामिल होंगे जिसको लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा संगठन के द्वारा आए हुए आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे और उनके जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी किए जाएंगे और महानगर के सभी सांसद विधायक विधान परिषद सदस्य महापौर एवं पार्षद गण अपनी अपनी सूची बनाकर लोगों को आमंत्रित करते हुए उन्हें वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराकर शपथ ग्रहण समारोह में ले जाने की तैयारियां कर रहे हैंऔर बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में जाने वाले साधु-संतों मठ महंतों और समाज के प्रबुद्ध जन एवं सम्मानित लोगों की सूची 24 मार्च तक बन जाएगी और उसी के अनुसार उन्हें वाहन व्यवस्था कराई जाएगी जिसकी निर्धारित संख्या लगभग 2000 के ऊपर होगी