शनिदेव धाम सेवा आश्रम सिद्ध पीठ शनिदेव मंदिर में आरती और प्रसाद वितरित किया गया

श्रृंगवेरपुरधाम।  प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी शनिदेव धाम सेवा आश्रम सिद्ध पीठ  शनिदेव मंदिर ट्रस्ट शिवरतन का पुरवा बिजलीपुर प्रयागराज पर भव्य श्रृंगार हवन हनुमान चालीसा सुंदरकांड हवन महा आरती खिचड़ी सेव केले का प्रसाद वितरित किया गया भारी संख्या में भक्तों का ताता दर्शन के लिए लगा रहा इस अवसर पर संजय तिवारी प्रबंध ट्रस्टी राकेश पांडे जी अजय सिंह प्रधान कुलदीप तिवारी मनोज तिवारी शिवदीप तिवारी विजय यादव मोहन यादव रमापति यादव देवता अधीन यादव किशन यादव मोहन यादव राकेश केसरवानी आदि तमाम भक्तों का तांता लगा रहा

Related posts

Leave a Comment