प्रयागराज। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज के महाप्रबन्धक प्रमोद कुमार, के कुशल निर्देशन में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-ब्रॉड गेज रूटों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए कोर की सिकंदराबाद परियोजना ने दिनांक 27.11.2022 को दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मण्डल के महबूबनगर-गड़वाल खण्ड का 72 रूट किलोमीटर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। इस खण्ड के विद्युतीकरण हो जाने से मौला अली-रायचूर के बीच एक्स्प्रेस/सवारी गाड़ी एवं माल-भाड़ा गाड़ी विद्युत कर्षण पर निर्बाध रूप से चलेंगी जिससे डीजल पर होने वाले खर्च से बचत होगी। कोर ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1209 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में अब तक की समान अवधि में 416 रूट किलोमीटर का अधिक विद्युतीकरण किया जा चुका है जो कि 52 प्रतिशत अधिक है।
भारतीय रेल को स्वच्छ पर्यावरण के साथ प्रदूषण रहित एवं आयातित ईंधन पर निर्भरता को कम करते हुए हरित रेल बनाने की राह में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन अहम भूमिका निभा रहा है। इस महत्वपूर्ण कड़ी में यह उपलब्धि एक मील का पत्थर है।
कोर के महाप्रबन्धक श्री कुमार, ने इस उपलब्धि पर सभी संबन्धित को बधाई दी एवं प्रसन्नता जताते हुए कहा कि कोर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने के लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर है।