पोस्टर,रंगोली प्रतियोगिता में राशिका, अनन्या, सुरभि, गुनगुन ने मारी बाजी
प्रयागराज । केपी गर्ल्स कालेज में शनिवार को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। इसमें छात्राओं ने मतदान विषयक रंगोली, पोस्टर व मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल होकर उत्साह दिखाया। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह थे। उन्होंने सभी को मतदान के प्रति सजग रहने की हिदायत दी और शपथ भी दिलाई। विशिष्ट अतिथि एसोसिएट डीआइओएस एसआर यादव, सहायक नोडल अधिकारी डा प्रभाकर त्रिपाठी, अनुपम परिहार, प्रधानाचार्य अमिता सक्सेना ने भी छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम संचालन स्नेह सुधा ने किया। डा. शानू व नीता ने बताया कि इस दौरान हुई पोस्टर प्रतियोगिता में रिषिका गौतम, अनन्या तिवारी, राशि वर्मा क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता में सुरभि, गुनगुन शर्मा, दृष्टि केसरवानी, रंगोली में अंजलि, वर्तिका, कशिश,तस्मिया, इंद्रावती, शिल्पी,जानवी, माहिम, खुशी, यशी संध्या ने चमक बिखेरी।