शक्स नहीं,एक शख्सियत सरदार पतविंदर सिंह- काशी महामंत्री

नैनी प्रयागराज /जौनपुर से चलकर आई भाजपा नेत्री महिला मोर्चा छाया सेठी ने दुर्घटनाग्रस्त,चोटिल समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह का हाल-चाल जानते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में निरंतर सहभागिता लोगों के सुख-दुख में खड़े होने वाले एवं निश्छल मन से    समाज की सेवा करने वाले सरदार पतविंदर सिंह जैसी शख्सियत ही सच्चे समाज सेवक   कहलाते हैं समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाले  सरदार जी आम जनमानस के हृदय में शक्स नहीं एक शख्सियत के रूप में निवास करते हैं l
ऐसे अनेक लोग जनसेवक के साथ-साथ सरदार पतविंदर सिंह  की शख्सियत के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से रूबरू करते हुए चर्चा करते हैं l
 भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र , महामंत्री मंत्री मनीष सेठी ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं सादगी पसंद शख्सियत सरदार पतविंदर सिंह की जो प्रदेश में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं अपने कृतित्व और व्यक्तित्व से आमजन के हृदय में वास करते हैं उनकी सीरत को समझने वाले लोग सराहना करते नहीं थकते l सच्चे सिपाही,बेदाग छवि के सरदार पतविंदर सिंह जाति-धर्म से परे इंसानियत धर्म को मानते हैं जानने वाले प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में हमेशा शरीक होते हैं अजानों के प्रति समर्पण व सेवा की भाव रखने वाले हंसमुख सरल व्यक्तित्व के पतविंदर सिंह अक्सर शहर व ग्रामीण अंचलों के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में देखे जाते हैं तमाम नामचीन शख्सियतों से प्रगढ संबंध का जरा भी गुमान नहीं l
  मनीष सेठी ने आगे कहा कि दिखावे से हमेशा दूर रहने वाले हर एक के स्वभाव में ढलने का   हुनर सरदार पतविंदर सिंह में है कहना कोई बड़ी बात नहीं l उनके साथ तमाम कार्यकर्ता रहेl

Related posts

Leave a Comment