प्रयागराज : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रयाग की धरती पर लोकसभा के प्रत्याशी, प्रवीण पटेल एवं नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा की उस जनसभा में भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रयागराज महानगर के संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया के नेतृत्व में, राजेंद्र त्रिपाठी मधुकर,गोलू चौरसिया, राकेश त्रिवेदी, दिलीप मिश्रा,पवन यादव, मिथिलेश निषाद के नेतृत्व में शंखनाद कर उनका स्वागत किया गया। महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने इस अवसर पर बैनर के माध्यम से मोदी की तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और संगम नगरी में समस्त भारतीयों की ओर से डुबकी लगा कर देश का कल्याण करें। संगम नगरी की पुरानी मांग संगम को भी यूनेस्को से विश्व धरोहर का दर्जा दिलाए ,को पूरा करें ।पार्षद अनुपमा पाण्डेय के नेतृत्व में वार्ड की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मोदी की रैली में भाग लिया।और अब की बार 400 पार के नारे को बुलंदी से लगाए।
शंखनाद से प्रधानमंत्री मोदी का किया स्वागत
