गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि मठ, मंदिर हो या फिर मदरसा, आतंकवाद का केंद्र नहीं बनना चाहिए। हर ऐसे स्थान की जांच सरकार को करानी चाहिए जहां इस तरह की गतिविधियों की संभावना हो। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद जी ने यह बातें बुधवार को अपने नई झूंसी स्थित शिव गंगा आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
प्रदेश की भाजपा सरकार की ओर से मदरसों का कराए जा रहे सर्वे के सवाल पर पुरी शंकराचार्य ने यह बातें कहीं। कहा कि मठ, मंदिर और मदरसा धार्मिक ज्ञान देने का स्थान है। यहां पर देश विरोधी गतिविधियां संचालित नहीं होना चाहिए। इन जगहों पर कहीं भी संदेहास्पद गतिविधि की आशंका पर जांच होनी चाहिए। काशी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में हिंदू पक्ष की याचिका को कोर्ट द्वारा सुनवाई योग्य माने जाने के सवाल पर पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि कोर्ट साक्ष्य के आधार पर निर्णय लेती है।