शंकरगढ़ स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा गांजा तस्कर

रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा 410,100/-रूपये का गांजा

शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 41 किलो गांजा

उत्तर मध्य रेलवे ,प्रयागराज मण्डल अपने रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है |प्रयागराज मण्डल द्वारा स्टेशनों पर और ट्रेनों के अंदर हो रहीं अपराधिक गतिविधियों  पर नकेल कसने के लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाये जाते हैं | इसी क्रम में दिनांक 10.04.2022 को ऑपरेसन सतर्क अभियान के अंतर्गत निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल /नैनी एवं  निरीक्षक/राजकीय रेलवे पुलिस /मानिकपुर की सँयुक्त टीम के सघन चैकिंग अभियान में शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 02 से एक गांजा तस्कर संजीव कुमार पाण्डेय पुत्र रोहिनी प्रसाद पाण्डेय उम्र-35 वर्ष निवासी  ग्राम -खया उमरिया थाना -सोहागी जिला  रीवा (मध्य प्रदेश) को 02 ट्राली बैग एवं एक पिठू बैग में कुल 41किलो 10 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका साथी अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र  राजवंली , ककरहटा पोस्ट-खुजरी जिला/प्रयागराज मौके से  फरार हो गया I बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 4,10,100/- रुपये बताई गयी । पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि बरामद गांजा को जयपुर (जिला-कोरापुट उड़ीसा ) से खरीद कर ट्रेन से  जगदलपुर लाये, जगदलपुर से बस  द्वारा रायपुर, रायपुर से ट्रेन द्वारा शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन लेकर आये थे जिसे लेकर मौके से भागे अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार के  घर जा रहे थे| रेलवे सुरक्षा बल  कि कार्यवाही  में पकड़े गये अभियुक्त के विरुद्ध राजकीय रेलवे पुलिस /मानिकपुर में रेलवे एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत किया गया तथा मौके से भागे अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार को वांछित किया गया l

Related posts

Leave a Comment