शंकरगढ से प्रयागराज के लिए चालू रहेगी इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा,

शंकरगढ प्रयागराज (प्रमोद बाबू झा चंद्रमणिमिश्र)  पिछले कुछ वर्षो से शंकरगढ से बैरहना प्रयागराज के लिए चलने बाली इलेक्ट्रॉनिक बसे हाल ही मे बंद कर दी गयी थी ,मगर छेत्रीय किसान मजदूर ब्यापारी सहित जनता ने बस चालू कराने के लिए एक जुटता दिखाई, और
 विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति,सांसद फूलपुर श्री मती केशरी देवी पटेल एवं सांसद प्रयागराज श्री मती रीता बहुगुणा जोशी वा क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों , सम्मानित लोगों की सहयोग से शंकरगढ़ से प्रयागराज के लिए बस संचालित हो गई है। जिस पर गुरुवार को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जीरो रोड डिपो, शंकरगढ़ आकर लोगों को आश्वासन दिया की शंकरगढ़ से प्रयागराज के लिए कुल अभी 4 बसे चलाई जाएगी। सवारी मिलने पर और भी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही साथ प्रयागराज से बांदा जाने वाली बसें वाया शंकरगढ़ होकर जाती रहेंगे। इसके लिए सभी सम्मानित जनों ने जन प्रतिनिधियो का  आभार जताया। प्रधान संघ महासचिव दिनेश मिश्र, सहित क्षेत्रीय प्रधानो,समाज सेवी रामायण प्रसाद शुक्ल, अनूप केशरवानी, सचिन वैष्य ,अरविन्द मिश्र गुड्डा ने खुशी ब्यक्त किया

Related posts

Leave a Comment