शंकरगढ (प्रमोद बाबू झा,चंद्रमणिमिश्र) देवाधिदेव महादेव के शिव मास मे वर्तमान मे चल रही संगीतमय शिव पुराण कथा मे शुक्रवार को गणेश जन्म सहित विविध प्रसंगो को सुनकर उपस्थित सैकङो भक्त भावविभोर होकर कथा का श्रवण किये ,यह कथा ब्याघ्रबंश पैलेस राजभवन चौराहा मे चल रही है , मुख्य यजमान ठाकुर गोरेलाल सिह द्वारा आयोजित कथा मे निरंतर भारी भीङ जुट रही है , पूर्व प्रधान जीतबहादुर सिह एवं अशोक सिह एवं परिजन आगंतुक जनो को आदर पूर्वक कथा स्थल पर पूरे सम्मान के साथ यथोचित स्थान पर वैठने व कथा श्रवण की सुविधा उपलब्ध कराते दिखे,कथा वाचक आचार्य विशुद्धानंद जी महराज के मुखारविन्द से शंकरगढ और आसपास के दूर दराज के गाव के सनातन धर्मियो को ब्याघ्रवंश पैलेस मे पहलीवार शिवपुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है,शिवनरेश द्विवेदी राम प्रसाद द्विवेदी,बंशू सिह,नरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, भैयालालसिह,रामायणशुक्ल, भोलासिह, नागेश्वर उपाध्याय, रामविलास उर्फ नन्हू सेठ,भगदेवा, सहित भारी तादाद मे लोग कथा मे देखे गये, किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र पूर्व प्रधान जूही ने कहाकि शंकरगढ और आसपास के लोग भाग्यशाली है जिन्हे इस आध्यात्मिक कार्यक्रम मे वैठने व सुनने का अवसर मिल रहा है
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...