शंकरगढ-नारीबारी राजमार्ग में महीनो से तालाब नुमा गढ्ढा,प्रशासन बना लापरवाह

तालाब नुमा गढ्ढों मे गिरकर दर्जनों लोग हो चुके है चोटहिल, नागरिकों में व्याप्त है आक्रोश
एसडीएम बारा से भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने राजमार्ग दुरूस्त हेतू की बात,मिला आश्वासन
नारीबारी(प्रयागराज)। प्रयागराज के शंकरगढ़-नारीबारी मुख्य मार्ग मे महीनों से पानी भरे तालाब जैसे गढ्ढा यातायात करने वालो के लिए  जानलेवा बना हुआ है,प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारियो की भारी लापरवाही, नागरिकों में आक्रोश व्याप्त।
 नारीबारी शंकरगढ मुख्य मार्ग पर दिन-रात सैकड़ों की संख्या में वाहनों   का आवागमन दिन-रात चलता रहता है। यह मार्ग मध्य प्रदेश,मिर्जापुर के साथ क्षेत्रिय लोगो को चित्रकूट धाम,बादाँ आदि मार्गो की यातायात का प्रमुख राजमार्ग है। पैदल,साइकिल,मोटर साईकिल से यात्रा करने वाले बड़े तालाब नुमा गढ्ढा में घुटनें से ज्यादा पानी से होकर गुजरते है। दर्जनों लोग इस गड्ढे मे गिरकर चोटहिल हो चुके है। नारीबारी जलनिगम की पाईप के लीकेज और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने से यह गढ्ढा भयानक व जानलेवा बना हुआ। इस मार्ग मे ओवर लोड भारी भार वाहनों का आवागमन भी स्टेट हाइवे को जगह-जगह जर्जर कर रखा है। सरकार के गढ्ढा मुक्त घोषणा के वावजूद सम्बंधित अधिकारियों के कान में जूं तक नही डोल रहा है।
जिम्मेदार अधिकारी गड्ढों में गिट्टी मोरम तक डालकर सामान्य यातायात बनाए रखने पर विफल साबित हो रहे है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने खस्ताहाल राजमार्ग के संदर्भ में उपजिलाधिकारी बारा को अवगत कराकर समस्या निराकरण की बात रखीं। उपजिलाधिकारी बारा ने आवेदन मांग सम्बंधित विभाग को अवगत कराकर निराकरण के साथ जांच कराने का आश्वासन दिया।

Related posts

Leave a Comment