वर्तमान मे घट रहा भू गर्भ का जल चिन्ता का विषय है और इस पर हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है उक्त वाते प्रयागराज की सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने कही,शंकरगढ के ग्राम पंचायत जूही मे अमृत सरोवर के लोकार्पण समारोह की मुख्य अतिथि वतौर कहा कि
जल संरक्षण के साथ गाव के लोगो के लिये शुद्ध वातावरण के लिहाज से भी यह उपयोगी है कि लोग,पुराने कुओ तालाब पोखरो का सदुपयोग करे,आगे कहाकि आम जनता के हर वर्ग को शासन की विकास योजनाओ का पूरा लाभ मिले यह भाजपा सरकार की प्राथमिकता है , इससे पूर्व सासद ने जूही बङे हनुमान मंदिर स्थित अमृत सरोवर का उदघाटन किया ,कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कवि प्रमोद बाबू झा ने स्वरचित रचना बाबू बीर बहुगुणा जी का बारा यमुनापार है ,सासद रीता दीदी जी की लगी यहा दरबार है, स्वागत गान गाया,तत्पश्चात ने सासद सहित अतिथियो का माल्यार्पण किया गया ,
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ किसान समाजसेवी रमाशंकर मिश्र ने शाल श्रीफल से सासद को सम्मानित किया , वतादेकि
शासन की मंशानुरूप जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से विकासखंड शंकरगढ के पहले अमृत सरोवर ग्रामसभा जूही में छेत्रीय लोगो के बीच सांसद डा रीता बहुगुणा ने कहा कि अपने पिता स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए जमुना पार के लोगों के विकास में मैं पूरी तरह समर्पित रही हूं आगे कहा कि न केवल जल संरक्षण वल्कि पर्यावरण के लिए भी इसका खास महत्व उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को आम लोगों के हित व कल्याण के लिहाज से शुरू कराया गया है, विकास को आगे बढ़ाने की वात दोहराते हुये कहाकि हमारी ओर से गावो के तरक्की को पूरी प्राथमिकता दी जाती है उन्होने कार्यक्रम मे आये लोगो सहित
जूही गाव के लोगो को साधुवाद व वधाई दिया इस मौके पर
शंकरगढ़ विकासखंड के खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने कहा कि शंकरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत जूही सहित 30 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर निर्माण का कार्य चल रहा है उसमें ग्रामसभा जूही मैं आज जिस तरह इस का लोकार्पण हुआ इससे गांव के लोगों का विकास होगा इस दौरान सांसद प्रतिनिधि संत प्रसाद पांडे , वरिष्ठ समाजसेवी अर्कनाथ ठाकुर नेताजी कुजनलाल मिश्र व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जी ने अपने विचार व्यक्त किए, जाने-माने किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने कहा कि वर्तमान सांसद के द्वारा जिस तरह जमुना पार के लोगों के प्रति खास ध्यान रखा जाता है यह किसी से छिपा नहीं है श्री मिश्र ने आये हुये जन जन को धन्यवाद दिया इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्र ने सासद का अभिनंदन पत्र पढकर स्वागत किया
कहाकि आज जूही की जनता के बीच सासद ने चिलचिलाती धूप मे समय दिया मैं आए हुए समस्त अतिथियों और लोगो के प्रति आभार व्यक्त करता हूं श्री मिश्र ने यहा पर्यटन स्थल का दिलाने की मांग किया,
इस मौके समाज सेवी आसाराम शुक्ल शंकरगढ की पूर्व चेयरमैन अनुपमा वैष्य समाजसेविका सुधा गुप्ता महेंद्र मिश्र शंकरगढ प्रधान संघ पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कुमार शुक्ल राजेन्द्र शुक्ल राजेश पटेल सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष जौहरी ,नरेंद्र मिश्र पूर्व शाखा प्रबंधक अंजनी लाल मंडल अध्यक्ष नारीबारी दिनेशकुमारतिवारी पूर्व भाजपा मिडिया प्रभारी, राजेन्द्रशुक्ल शिछक,प्रिथ्वीराज साहू प्रधान झंझरा चौबे,
राजनारायण प्रधान गङैयालोनीपार, अरविन्द सिंह, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे इस मौके पर हजारों लोगों ने भंडारे में महा प्रसाद ग्रहण किया जूही प्रधान दिनेश मिश्र के बड़े भाई वैक आफ वङोदा के पूर्व शाखा प्रबंधक नरेंद्र मिश्र ने कहाकि ग्रामीण अंचल के आसपास के गांव के लोगों को हर वर्ष आमंत्रित कर मानस पाठ और भंडारे मे सम्मिलित किया जाता है इस दौरान वीडीओ रामविलास राय, सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद सिंह ,
नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, आरछक रामजीत यादव डा आशाराम शुक्ल वरिष्ठ समाज सेवी संत प्रसाद पांडेय, अर्कनाथ ठाकुर नेताजी डा अशोक द्विवेदी, दिनेश तिवारी सहित विभिन्न क्षेत्र के
51लोगो को अंगवस्त्र प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया , आयोजन मे मोनू मिश्र निखिल मिश्र दिवाकर सिंह, हेमराज सिंह सहित लोगो की उल्लेखनीय भूमिका रही