शंकरगढ के किसानों ने नहर चलाने की किया मांग

 नारी-बारी प्रमोद बाबू झा , लगातार भयंकर लू और गर्मी के चलते जहां एक तरफ क्षेत्र के कुआं और हैंडपंप का जलस्तर पूरी तरह से घटता जा रहा है जबकि नहरो में धूल उड़ने से इस समय लोगों को खास कर किसानों को भारी परेशानी हो रही है संदर्भ में किसानो ने कहा कि क्षेत्र में बघला नहर ना चलने से गांवो में जहां एक तरफ हैंडपंप और कुओं का जलस्तर घटने से तमाम जगहों में  पेयजल संकट है जबकि गर्मी के मौसम में पालतू जानवरों गाय बैल भैंस बकरी इन्हें भी पानी के लिए भारी परेशानी हो रही है  आगे कहा कि क्षेत्र में नहरो के चलने से तालाबों में भी पानी भर जाएगा उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि शासन प्रशासन और सिंचाई विभाग के लोग किस तरह की सोच रखते हैं यह समझ से परे है क्योंकि बरसात के हो जाने पर नहर के चलने से कोई मतलब नहीं है इस समय किसानों को  पानी की जरूरत है तो बंद है यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात  है उमाकांत तिवारी पूर्व प्रधान प्रतिनिधि देवरा के अलावा जीत बहादुर सिंह पूर्व प्रधान टिकरौही कला सहित क्षेत्रीय जन व  किसानों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल नहर चलाना जरूरी बताया

Related posts

Leave a Comment