शंकरगढ़ डाकघर में आधार कार्ड न बनने से जनता परेशान। महीनों से मशीन खराब .

शंकरगढ़ .से प्रमोद बाबू झा चंद्रमणिमिश्र.  इस समय बारिश के मौसम मे डाकघर शंकरगढ नकारा वना है वता दे कि विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र में नया आधार कार्ड न बनने की वजह से लोगो कों अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पोस्ट ऑफिस शंकरगढ़ में आधार कार्ड बनाने के लिए कई वर्षों पूर्व लगाई गई है, किन्तु हमेशा खराब अवस्था में ही पाई जाती है जिसकी वजह से आम जनता का ना तो नया आधार कार्ड बन पाता है और ना ही पुराने आधार कार्ड में संशोधन हो पा रहा है। रोजाना लोग आधार कार्ड बनवाने के नाम पर दलालों से ठगे जा रहे हैं। जबकि डाकघर शंकरगढ़ को इस बात की कोई फिक्र नहीं है। डाकघर कर्मचारियों से पूछे जाने पर बताया गया कि 13 जुलाई 2024 से मशीन खराब है और अभी तक नहीं बन पाई है उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि आधार मशीन कब बनकर आएगी इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। जबकि वहां मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि आधार कार्ड संशोधन ना होने की वजह से बैंक से संबंधित सारे कार्य रुके हुए हैं। जिन बच्चों का दाखिला विद्यालय में कराना है आधार कार्ड न होने की वजह से विद्यालय एडमिशन नहीं कर रहे हैं जबकि सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि डाकघर में मशीनों का संचालन और आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रहे। परंतु लापरवाही भरे रवैये के कारण शंकरगढ़ क्षेत्र की जनता दर-दर की ठोकर खाने के लिए शंकरगढ़ डाकघर के चक्कर लगा रही है और जनता की परेशानी को जानने के बाद भी 1 महीने से खराब पड़ी आधार मशीन को बनवाने के लिए कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है।उधर पोस्ट ऑफिस शंकरगढ़ के अंदर चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बारिश का पानी चारों तरफ भरा हुआ है पोस्ट ऑफिस का भवन, खिड़की, दरवाजे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों की कोई नियुक्ति नहीं है। बरसात का पानी निकालने के लिए कोई जगह नहीं है अंदर ही डाकघर के पानी भरा पड़ा है और लोगों को आने-जाने के लिए भी अनेकों कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है साथ ही साथ वहां के कर्मचारी भी डाकघर के बदतर स्थिति के बारे में बताने से कतराते हैं।

Related posts

Leave a Comment