शंकरगढ़ से प्रमोद बाबू झा सामाजिक सहर आपसी भाईचारा और राष्ट्र की प्रगति में समर्पित देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के जांबाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जिस तरह से समाज के हर वर्ग के विकास और उन्नति के लिए कार्य किया जा रहा है ऐसे में 2024 400 के पार का जो नारा बीजेपी का है इसको ध्यान में रखते हुए समाज के दलित पिछड़े सभी वर्ग से अनुरोध है कि भाजपा को भारी बहुमत से विजई बनाएं उक्त बाते किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने कही आगे कहाकि अंग्रेजो के शासनकाल में जिस तरह से भारत के लोग जैसे तैसे जीवन यापन करते थे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चलते हम सब खूद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आगामी 25 मईको होने वाले लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के लोग कमल के फूल पर बटन दबाकर विजयी वनाये
सोमवार को इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र 52 मे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारतीय नेशविधान सभा बारा मंडल जसरा के ग्राम कांटी में पूर्व प्रधान वर्तमान बूथ अध्यक्ष श्री प्रमोद द्विवेदी जी के आवास पर श्री राजेंद्र तिवारी,श्री अरूण द्विवेदी जी,श्री बहुगुणा बिंद जी,श्री मोती सरण पांडेय जी,पूर्व प्रधान श्री पारस नाथ द्विवेदी जी के साथ बैठ कर चुनावी विषय पर चर्चा की लोकसभा क्षेत्र 52 इलाहाबाद प्रत्यासी श्री नीरज त्रिपाठी जी के समर्थन में ग्राम खटंगिया में पूर्व प्रधान श्री समरजित भारतीय जी,श्री अवध बिहारी मिश्र जी,बूथ अध्यक्ष श्री तरुण मिश्रा जी,श्री संजय चौधरी जी,श्री जगदीश भारती जी,श्री उमेश मिश्रा जी के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क किया ग्राम टिकरी कला में श्री हेमराज पासी जी के आवास पर चुनाव संबंधी बैठक कर के पूरे गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
साथ में श्री बबलू पाण्डेय जी,श्री शिवदत्त मिश्रा जी,श्री रविंद्र तिवारी जी,प्रधान पडुवा श्री दिनेश मिश्र जी,श्री अजय कुमार जी,श्री पवन मिश्रा जी उपस्थित रहे।