व्यापारी से लूट का एक और आरोपित गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद

प्रयागराज। क्राइम ब्रांच एवं अतरसुइया थाने पुलिस टीम ने मिलकर सोमवार दोपहर स्वर्ण व्यापारी से लूट के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। टीम नेम उसके कब्जे से लगभग तीन लाख के जेवरात बरामद किया है। इस मामले में इससे पूर्व ही दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश श्रीवास्तव ने सोमवार दोपहर को बताया कि पकड़ा गया आरोपित आशीष भारतीय पुत्र बद्री प्रसाद भारतीय धूमनगंज थाना क्षेत्र के महिला ग्राम का रहने वाला है। उसके पास से 56 सोने और 1 किलो 920 चांदी के जेवर बरामद हुए हैं। इस मामले में इससे पूर्व 9 मार्च को दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।
गौरतलब है कि 19 फरवरी 2020 को आभूषण कारोबारी विजय अग्रवाल से पांडे चैराहे के लाखों की लूट हुई थी। व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके लुटेरों की तलाश की जा रही थी। लूट का खुलासा करते हुए 9 मार्च को एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। मामले में आशीष भारतीय वांछित था। जिसे पुलिस टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

Leave a Comment