प्रयागराज । शनिवार को सुबह 9:30 बजे बहादुरगंज में लगी भीषण आग की घटना में मृतक दोना पत्तल डिस्पोजल व्यवसायी विनोद केसरवानी निवासी लोहिया पांडे हाता बहादुरगंज के निधन पर उनकी अंतिम यात्रा दारागंज घाट पर महापौर गणेश केसरवानी ने शोक संवेदना प्रकट की । और गंगा मैया से दुखी परिजनों को कष्ट सहने की शक्ति देने की कामना की
संवेदना व्यक्त करने वालों में उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज केसरवानी ,महामंत्री एवं व्यापारी नेता प्रमिल केसरवानी, सतीश चंद्र केसरवानी, अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के संरक्षक शिवकुमार वैश्य, भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, भाजपा चौक मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, राजन शुक्ला, पार्षद नीरज गुप्ता, व्यापारी नेता संतोष अग्रहरि, समाजसेवी अभिलाष केसरवानी,सुमित केसरवानी, सचिन गुप्ता,एवं सैकड़ो व्यापारियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया