वोट मांगने त्यौंथर आए भाजपा अध्यक्ष नड्डा का हुआ रोड शो ,बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से की समर्थन की अपील,मंच से नदारत रहै भाजपा बिधायक ,

चाकघाट (प्रमोद बाबू झा)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा शुक्रवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे जहां उन्होंने जिले की त्यौंथर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में वोट की अपील करने जनसभा को भी संबोधित किया इस दौरान शुक्रवार को जे पी नड्डा ने त्यौंथर से जवा तक रोड शो किया  जनसभा को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर कई तीखे वार किए। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर भी जमकर तंज कसे हैं दरअसल त्यौंथर विधानसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सिद्धार्थ तिवारी को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा गया है। सिद्धार्थ तिवारी ने हालही में कांग्रेस छोड़कर कर भाजपा पार्टी की सदस्यता ली थी ऐसे में त्यौंथर विधानसभा सीट से बीजेपी को जिताने के लिए स्टार प्रचारक यहां जोर लगाने में जुटे हुए हैं जिसकी खातिर शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां पर जनसभा को संबोधित किया है। इसके साथ रोड शो निकलकर उन्होंने सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में वोट की अपील की है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा वहीं नड्डा ने भाजपा सरकार के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का भी बखान किया। नड्डा ने नर्मदा परियोजना, नल जल योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन और पीएम आवास जैसी महत्वकांक्षी योंजनाओं का भी जिक्र किया उधर  योथर मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी नजर अंदाज कर त्योथर के वर्तमान बिधायक श्यामलाल द्विवेदी बार बार मंच पर बुलाये जाने के बाद भी मंच पर नही चढे
जिसकी चर्चा  त्योथर के चौराहा और नुक्कड़ों पर हो रही है वता देकि  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जेपी नड्डा के आगमन पर  रोड शो के दौरान आयोजित जन सभा के मंच तक  त्योथर के  विधायक श्यामलाल दुबे  ,नही थे
उल्लेखनीय हैकिभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम त्योथर मे भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी राज  के पक्ष में शुक्रवार को आयोजित हुआ इस दौरान भाजपा के वर्तमान  विधायक श्यामलाल द्विवेदी की नाराजगी जाहिर हुई और वह जेपी नड्डा के कार्यक्रम में आयोजित मंच पर नहीं चढ़े और नीचे ही बैठे रहे उल्लेखनीय है कि कांग्रेस से भाजपा में गए वर्तमान  भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को जैसे ही टिकट मिला उसके बाद से न केवल वर्तमान विधायक श्यामलाल द्विवेदी बल्कि भाजपा के तमाम लोग पार्टी के इस फैसले से नाखुश है हालांकि कुछ लोगों को मुख्यमंत्री तथा रीवा के राजेंद्र शुक्ला मंत्री मध्य प्रदेश के द्वारा एवं सांसद जनार्दन मिश्रा ने काफी समझा बुझाया, जैसे तैसे सिद्धार्थ तिवारी के नॉमिनेशन में ले जाने में सफलता प्राप्त किया था किंतु पहली बार त्योथर क्षेत्र में प्रत्याशी के पक्ष में आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच पर विधायक श्यामलाल द्विवेदी का ना रहना और दर्शक दीर्घा से ही उन्होंने अपनी खाना पूरी की इससे जहां एक तरफ भाजपा की अंदरूनी कलह की पोल खुल गई है वहीं कांग्रेस और बसपा सहित विपक्षी भी इस मामले को लेकर के जनता के बीच आगे चुनाव प्रचार के दौरान इसे खास मुद्दा भी बनाने में जुट जाएंगे ऐसी जानकारी मिल रही है, लोगों का कहना है आगे क्या वर्तमान भाजपा प्रत्याशी रूठे विधायक को अपने पक्ष में लेकर चुनाव प्रचार में किस तरह से उनका इस्तेमाल करते हैं यह आने वाला समय बताएगा मगर इस बार त्योथर मे भाजपा को न केवल कांग्रेस व वसपा सहित दूसरे प्रत्यासियो के साथ पार्टी के लोगो से भी  कङी चुनौती मिल रही है,

Related posts

Leave a Comment