प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,(डीवीए) प्रयागराज के बैनर तले स्थानीय मेजारोड स्थित एसोसिएशन के पंजीकृत कार्यालय पर दोपहर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव के सायोंजकत्व में एक शोक सभा संपन्न हुई। जो एसोसिएशन के महासचिव आर.पी.शुक्ला की भाभी का गति दिवस असामयिक निधन होने के परिपेक्ष्य में आहूत की गई थी,जिसमें एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारीयों के साथ-साथ कई वरिष्ठ खिलाड़ियों व खेल प्रेमी आदि ने निर्धारित समय से पहुंचकर उक्त शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर पीड़ित परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने व मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला वॉलीबाल संघ की ओर से के.पी.सिंह, आर.पी.राय, विजय शंकर तिवारी, यज्ञ नारायण सिंह, प्रभाकर चौबे, रामसनेही शुक्ला, कुशल कांत मिश्रा, देवेंद्रनाथ शुक्ला, विनोद शुक्ला, मुकेश शुक्ला, त्रिलोक नारायण सिंह, महेश प्रसाद सिंह, संतोष भास्कर, जे.पी.शर्मा, अंकित विश्वकर्मा, हरिश्चंद्र पटेल, विवेक शुक्ला, पवन कुमार यादव, बागीश द्विवेदी, मंटू तिवारी आदि ने सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...