वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात राय के प्रमोशन पर खिलाड़ियों ने मनाया जश्न.

डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन(डीवीए),प्रयागराज की एक आकस्मिक बैठक एसोसिएशन के चेयरमैन जार्डन.एच.नाथ,पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी की अध्यक्षता में स्थानीय सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में आहूत की गई। बैठक में एसोसिएशन के अवैतनिक महासचिव आर.पी.शुक्ला ने उपस्थित सभी पदाधिकारी व खिलाड़ियों को अवगत कराते हुए कहा कि- ” अपने जिला वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय का प्रमोशन ” वरिष्ठ लेखा परीक्षक अधिकारी ” के पद पर हुआ है। श्री राय वर्तमान में सूबेदारगंज स्थित रेलवे मुख्यालय में सहायक लेखा परीक्षक अधिकारी के पद पर तैनात है। बैठक में उपस्थित खिलाड़ियों ने करतल ध्वनि के साथ हर्ष व्यक्त किया,वहीं एसोसिएशन के संगठन सचिव प्रमोद राय ने वॉलीबाल ग्राउंड पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को मिठाईयां बाटकर जश्न मनाया। उत्तर अवसर पर मुख्य रूप से रामाश्रय राय, के.बी.एल श्रीवास्तव, अजय राय, राजेश वर्मा, मो.अकरम, रामनरेश शुक्ला, फूलचंद गुप्ता, अल्ताफ अली, पंकज शुक्ला, आनंद शर्मा व निरंजन राय आदि ने बधाइयां देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।।

Related posts

Leave a Comment